Header Ads Widget

भालू और दो मित्र - हिंदी कहानी ! 🐻 Bear and two friends ! पंचतंत्र की कहानी

भालू और दो मित्र 

दो दोस्त एक घने जंगल से होकर कहीं जा रहे थे. दोनों काफ़ी गहरे दोस्त थे और अपनी दोस्ती को लेकर दोनों ही बातें करते हुए जा रहे थे. जंगल बहुत ही घना था, तो उनमें से एक दोस्त (friend) डर रहा था, लेकिन उसके साथी मित्र ने कहा कि मेरे होते हुए तुम्हें डरने की कोई ज़रूरत नहीं. मैं तुम्हारा सच्चा और अच्छा मित्र हूं. इतने में ही सामने से ही बहुत ही बड़ा भालू (bear) उन्हें नज़र आया. जो दोस्त कह रहा था कि मैं अच्छा मित्र हूं, वो भालू को देखते ही भाग खड़ा हुआ. दूसरा मित्र कहता रहा कि मुझे छोड़कर मत भागो, लेकिन वो भागते हुए एक पेड़ पर चढ़ गया.

 उसका मित्र और भी डर गया, क्योंकि वो पेड़ पर चढ़ना नहीं जानता था. इतने में वो भालू और भी नज़दीक आ गया था. जब वो बेहद क़रीब आने लगा, तो दूसरे मित्र के पास कोई चारा नहीं रहा और वो वहीं नीचे ज़मीन पर आंखें बंद करके लेट गया. पेड़ पर चढ़ा मित्र यह सारा नज़ारा देख रहा था और वो सोचने लगा कि ऐसे तो यह मर जाएगा. इतने में ही वो भालू नीचे लेटे मित्र के क़रीब आकर उसे देखने लगा, उसे सूंघा और उसके शरीर का पूरी तरह मुआयना करके आगे बढ़ गया.

ज़मीन पर लेटे मित्र ने राहत की सांस ली और वो सोचने लगा कि अच्छा हुआ जो मैंने सांस रोक ली थी, क्योंकि भालू मुर्दों को नहीं खाते और वो भालू मुझे मरा हुआ जानकर आगे बढ़ गया.

पेड़ पर चढ़ा मित्र बहुत हैरान था. भालू के जाने के बाद वो नीचे उतरा और उसने अपने मित्र से पूछा कि आख़िर उसने क्या किया था और वो भालू उसके कान में क्या कह रहा था. मुर्दा होने का नाटक कर रहे मित्र ने कहा कि भालू ने मेरे कान में कहा कि बुरे व़क्त में ही सही दोस्तों की पहचान होती है, इसलिए कभी भी ऐसे दोस्तों के साथ मत रहो, जो बुरा समय देखकर तुम्हें अकेले छोड़कर भाग जाएं और जो व़क्त पर काम ही न आएं. दूसरे मित्र को समझते देर न लगी और फिर दोनों आगे बढ़ गए.

सीख: सच्चा दोस्त वही होता है, जो बुरे से बुरे व़क्त में भी अपने मित्र का साथ नहीं छोड़ता और मुसीबत के समय अपने मित्र की मदद करता है.

Bear and two friends


 Two friends were going somewhere through a dense forest. Both were very close friends and both were going on talking about their friendship. The forest was very dense, so one of their friend (friend) was afraid, but his fellow friend said that there is no need for you to be afraid of me. I am your true and good friend. In this only, he saw a very big bear from the front. The friend who was saying that I am a good friend, ran away on seeing the bear. Another friend kept saying don't leave me and run away, but he ran to a tree while running.

 Seeing this, his friend became even more afraid, because he did not know how to climb a tree. In that case, that bear came even closer. When he started coming very close, the other friend had no choice and he lay down on the ground with his eyes closed. The friend climbing the tree was watching all this scene and he started thinking that he would die like this. In due course, that bear came close to the friend lying down and started looking at him, sniffed him and went ahead after thoroughly inspecting his body.

 The friend lying on the ground breathed a sigh of relief and started thinking that it was good that I had stopped breathing, because the bears do not eat the dead and that bear moved forward knowing me dead.

 The friend who climbed the tree was very surprised. After the bear left, he came down and asked his friend what he had done and what the bear was saying in his ear. Friend, pretending to be dead, said that the bear said in my ear that the right friends are identified only in bad times, so do not ever stay with friends who, after seeing bad times, leave you alone and run away. But do not work. It did not take long to understand the other friend and then both of them moved forward.

 Lesson: A true friend is the one who does not leave his friend even in the worst of times and helps his friend in times of trouble.

Post a Comment

0 Comments