Header Ads Widget

अकबर बीरबल की कहानियाँ - अकबर का सपना ! Akbar Birbal Hindi Story ! Humsesikhe

अकबर का सपना 

एक बार बादशाह अकबर को सपना आया की उनके एक दाँत को छोड़ कर सभी दाँत टूट गये। अगली सुबह उन्होने राज्ये के सभी ज्योतिषियों को सपने का अर्थ जानने के लिए सभा मे बुलाया। 

एक लंबे विचार विमर्श के बाद ज्योतिषियों ने बताया कि बादशाह के सभी रिश्तेदार उनसे पहले मर जाएंगे। इस बात को सुनकर अकबर बहुत परेशान हुए और उन्होने बिना किसी इनाम के वापिस भेज दिया। थोड़ी देर बाद, बीरबल सभा मे आए तो अकबर ने उनहे अपना सपना सुनाया और उसका अर्थ बताने को कहा। 

बीरबल ने काफी सोच विचार के बाद बादशाह अकबर को जवाब दिया कि बादशाह अकबर अपने रिशतेदारों से बेहतर जीवन जीएंगे। 

अकबर इस उत्तर से खुश हुए और बीरबल को इनाम दिया। 

Story Moral शिक्षा: इस कहानी से यह शिक्षा मिलती है कि सच को कहने के एक से अधिक तरीके हो सकते हैं। भविष्य मे आने वाली कठिनाइयों को किसी को परेशान किए बिना भी बताया जा सकता है। अगर यह जरूरी है कि आपको किसी को कोई कड़वी बात बाटनी है तो आप उसे इस ढंग से कहें कि उसकी कटुता कम लगे।


Akbar's dream 

Once Emperor Akbar had a dream that all his teeth were broken except for one of his teeth. The next morning he called all the astrologers of the state to the meeting to know the meaning of the dream.

After a long discussion, the astrologers told that all the kings' relatives would die before them. Hearing this, Akbar was very upset and sent him back without any reward. After a while, when Birbal came to the meeting, Akbar told him his dream and asked him to explain its meaning.

Birbal responded to Emperor Akbar after much thought that Emperor Akbar would lead a better life than his relatives.

Akbar was pleased with this answer and rewarded Birbal.

Story Moral Education: This story teaches that there can be more than one way of telling the truth. The difficulties encountered in the future can also be told without disturbing anyone. If it is necessary that you have to share something bitter with someone, then you should tell him in such a way that his bitterness is less.

Post a Comment

0 Comments